छोटीसादड़ी। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना गुरुवार को बरवाड़ा गुर्जर गांव पहुंचे, जहां हाल ही में गणपति विसर्जन के दौरान नाले में डूबने से दो किशोरों की दुखद मृत्यु हो गई थी। आंजना ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। पूर्व सहकारिता मंत्री ने विशेष रूप से यादव परिवार की एक बालिका से बातचीत के दौरान भावुक होते हुए कहा कि वह पीड़ित परिवारों के साथ तन, मन और धन से खड़े हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे सरकार से इस दुखद घटना के लिए उचित मुआवजे की मांग करेंगे और हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आंजना ने संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई करने और पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद दुखद हैं और सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदियां न हों। गांव में इस घटना के बाद से शोक का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि मंगलवार को हादसे में दो किशोरों, हिमांशु यादव और शुभम यादव की पानी में डूबने से मौत हो गई,जबकि दूसरा किशोर कृतेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया गया। उसका उदयपुर में इलाज चल रहा है।
0 Comments