छोटीसादड़ी थाना पुलिस टीम ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 22.480 किलोग्राम अवैध डोडा-चूरा जब्त किया। इस जब्ती की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग तीन लाख 37 हजार 200 रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बनवारी लाल मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे तस्करी विरोधी अभियान के तहत की गई। सीआई अनिल देवल ने बताया कि थाना इंचार्ज नारायणलाल एवं उनकी टीम गश्त पर थी। पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक शिवराम, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार और रामराज शामिल थे, सरकारी वाहन से बरखेडा से आगे रम्भावली की ओर जा रही थी। तभी उन्होंने हाईवे के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो दो बैग लिए खड़ा था। पुलिस वाहन को देखकर वह झाड़ियों में छिपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे घेर लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर दोनों बैगों में प्लास्टिक की पारदर्शी थैलियों में सुतली से बंधा हुआ अफीम डोडा-चूरा मिला। आरोपी की पहचान पुनाराम (30 वर्ष), निवासी इसरवालों की ढाणी, चेराई, जोधपुर के रूप में की गई। आरोपी अवैध रूप से इस डोडाचूरा का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने डोडाचूरा का वजन किया तो उसका कुल वजन 22.480 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच थानाधिकारी अनिल देवल द्वारा की जा रही है।
0 Comments