Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

देवास में फर्जी डॉक्टर का क्लीनिक सील करने का एक और मामला सामने आया है स्टेशन रोड पर यह क्लीनिक संचालित किया जा रहा था,

देवास में झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक सील देवास में फर्जी डॉक्टर का क्लीनिक सील करने का एक और मामला सामने आया है स्टेशन रोड पर यह क्लीनिक संचालित किया जा रहा था, टीम में जांच में पाया किउक्त डाक्टर दसवीं पास है,ना तो डॉक्टर की डिग्री और ना ही क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन जिसे तत्काल सील किया गया गौरतलब है कि उज्जैन शहर एवं जिले में भी स्वच्छंदता से जांच की जाएं तो अनेक ऐसे क्लीनिक सामने आ सकते हैं,,,

Post a Comment

0 Comments