Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

संजीत रेतमाफ़ियाओं पर क्यों कार्यवाही करने से बच रहा प्रशासन बेख़ौफ़ होकर खुले आम कई फाइटरों से निकाल रहे अवैध रेत, कार्यवाही क्यो नही

मंदसौर। संजीत के कचहरी पॉइंट पर कई महीनों से अवैध रेत का कारोबार जोरों सोरों पर चल रहा है, जिसकों आप कचहरी पॉइंट पर जाकर भी देख सकते है की किस तरहा अवैध रेत का काम खुले आम और बेख़ौफ़ होकर माफ़िया कर रहे है, पुलिस, खनिज विभाग की पकड़ से दूर रेत माफ़िया नदी से रात के अंधेरे में रेत माफ़िया अवैध रेत निकालकर बड़ी कमाई करने में जुटे हुए है, हैरानी की बात तो यह है कि अब तक हुई कार्यवाही में पुलिस प्रशासन रेत माफ़ियाओं पर कुछ खास कार्यवाही नही की है हैरानी की बात तो यह है, इतनी शिकायतों के बाद भी इन बड़े रेत माफियाओं पर कार्यवाही क्यो नही हो रही है* हैरानी की बात यह है कि अभी तक हुई कार्यवाही में पुलिस प्रशासन रेत माफियाओं के गुर्गों पर ही कार्यवाही की है न कि बड़े रेतमाफ़ियाओं पर कोई बड़ी कार्यवाही की है जिससे रेत माफिया बेख़ौफ़ होकर अवैध कारोबार तेज़ी से फल फूल रहा है, ज़िले का खनिज विभाग भी जिलें की कई नदियों से निकल रही अवैध रेत को रोकने में असफल दिखाई दे रहा है, संजीत के कचहरी पॉइंट के आसपास अवैध रेत का कारोबार बेख़ौफ़ होकर सुबह से शुरू होता है जो कि देर शाम तक चलता ही रहता है, वही सुबह से शाम तक अवैध रेत निकालने के साथ-साथ परिवहन का काम भी जोरों सोरों से चालू है पर अफ़सोस करने की बात यह है कि इन पर कार्यवाही करने वाला कोई नही है, क्यों की प्रशासन अभी नींद में है।

Post a Comment

0 Comments