नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आमलीखेड़ा में रहने वाले एक युवक द्वारा छोटी छोटी स्कूली छात्राओं से आये दिन छेड़छाड़ की जा रही थी। जिसके बाद शुक्रवार को एक वीडियो आमलीखेड़ा का सामने आया है जिसमें ग्रामीणों द्वारा युवक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम आमलीखेड़ा के निवासी मनोज दास बैरागी पिता सोहन दास बैरागी आये दिन ग्राम आमलीखेड़ा से सावन पढ़ने जाने वाली छोटी-छोटी पांचवी दसवीं तक की बालिकाओं को रोज छेड़ता था और रास्ते में रोक कर उनसे अश्लील बातें करता था। जब आज इसकी भनक इन बच्चियों के परिवारों को लगी तो उन्होंने मौके पर जाकर मनोज दास को पकड़कर उसे गांव में ले आये। जहां पर मुख्य चौराहे पर 100-200 ग्रामीणजन इकट्ठा हो गए। ग्रामीणजनों ने इस आशिक़ मिजाज की आशिक़ी का भूत उतार दिया। वही मौके से वक्तावर सिंह पिता भगवत सिंह द्वारा सिटी थाने की डायल 100 को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा ग्रामीणजनों व वरिष्ठ जनों की समझाइश पर युवक को छोड़ दिया। ओर मामले को शांत किया। वही इस मामले में पुलिस को सूचना देने वाले ग्राम आमलीखेड़ा निवासी वक्तावर सिंह द्वारा बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा युवक को पकड़ा गया था। जिस पर युवक ने कबूला ओर सार्वजनिक माफी मांगी। ओर आगे से गलती नही होगी और मेरे द्वारा सम्बंधित थाने पर सूचना दी गई थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से सहायता से युवक को समझ दी। और मामले को शांत किया।
0 Comments