उदयपुर के गोवर्धन थाना क्षेत्र में एक चौकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। एक महिला अपनी पति की मौत के बाद उसे सोया हुआ समझकर 3 दिन तक शव के साथ रहती रही। जब देवर घर आया तो उसे भी मिलने नहीं दिया गया। छोटे भाई ने शक होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो खुलासा हुआ।पुलिस के अनुसार- बलीचा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सत्यम टावर निवासी महावीर कोटडिया(53) अपनी पत्नी के साथ रह रहे थे। पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है। दंपती के संतान नहीं है। तीन दिन पहले 23 सितंबर को महावीर का भाई तबीयत पूछने उनके घर गया था। महावीर कमरे में थे। उनकी पत्नी ने देवर को बताया कि पति नींद में हैं। इस पर भाई लौट गया पुलिस के पहुंचने पर हुआ खुलासा भाई बुधवार सुबह वापस मिलने पहुंचे। इस बार भी पत्नी ने कहा कि पति सो रहे हैं। शक होने पर भाई ने गोवर्धन विलास थाने में सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंचे। घर में कुछ दुर्गंध फैली थी। पुलिस ने कमरे में नजर डाली। महावीर पलंग पर थे लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी शरीर अकड़ा हुआ दिख रहा था। पुलिस ने शव को तुरंत एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस और डॉक्टरों का मानना है कि महावीर की मौत तीन दिन पहले हो गई थी। पुलिस का कहना है कि मृतक की मौत कैसे और किस कारणों से हुई है इस बात का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद लग पाएगा।
0 Comments