मल्हारगढ़ :- स्थानीय एक्सल आई,टी,आई में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर आयोजित दीक्षांत समारोह नगर के वरिष्ठ समाजसेवी ओम प्रकाश बटवाल के मुख्य आतिथ्य, समाजसेवी अशोक कुमार दक की अध्यक्षता ,युवा पत्रकार संदीप विजयवर्गीय एवं गेल कंपनी के इंजीनियर श्री ऋषि जैन के विशेष आतिथ्य में मनाई गई समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री बटवाल ने कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, व्यवसाय का क्षेत्र हो अगर इनमें उपलब्धि हासिल करना है तो लगन, धैर्य और अनुशासन इन तीनों को अपने जीवन में उतारना होगा तभी हम आगे बढ़ सकते हैं आपने कहा कि आज कई युवा इंजीनियर की, डॉक्टर की, स्नातक की, जैसी डिग्रियां लेकर घूम रहे है मगर उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जबकि आज आईटीआई से प्राप्त डिग्री लेने वाला कहीं भी बेरोजगार नहीं मिलेगा श्री बटवाल ने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां नौकरी मिले ना मिले लेकिन हुनर के माध्यम से कहीं पर भी हम अपना जीवन यापन कर सकते हैं समारोह को संबोधित करते हुए समाजसेवी अशोक कुमार दक ने कहा कि विश्वकर्मा जी आदिकाल के वास्तुकार ,शिल्पकार और इंजीनियर थे तब आज जैसे उनके पास कोई संसाधन ,कारखाने, मशीन नहीं थी फिर भी उन्होंने पुष्पक विमान, सुदर्शन चक्र , हथियार , महल बनाए ,नगरों को बसाया हमें उनसे प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत के साथ आईटीआई का प्रशिक्षण प्राप्त करना है ताकि आगे चलकर रोजगार के साथ-साथ राष्ट्र की सेवा में भी हम अपना योगदान दे सके |समारोह मे युवा पत्रकार संदीप विजयवर्गीय ने भी विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए मेहनत के साथ यह शिक्षा ग्रहण करें निश्चित सफलता प्राप्त होगी |समारोह में उपस्थित गेल कंपनी गुना के श्री ऋषि जैन ने भी अपनी कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराने की विस्तार से जानकारी दी और बच्चों से आव्हान किया कि अधिक से अधिक बच्चे गुना में आयोजित प्रशिक्षण में आए और बेहतर रोजगार को प्राप्त करें प्रशिक्षण में आवास भोजन सब निशुल्क रहेगा लगभग 20 छात्रों ने प्रशिक्षण हेतु पंजियन भी करवा लिया अतिथियों का स्वागत संस्था प्रमुख पंकज माली ,प्राचार्य सोनू कुमावत ,नितेश कारपेंटर, फूलचंद भाटी ,कैलाश राठौर, मनोज लौहार, आदि ने किया आभार संस्था प्रमुख पंकज माली द्वारा व्यक्त किया गया| इस अवसर पर परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा अंकसूची भी प्रदान की गई एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संस्था परिवार द्वारा जन्मदिन भी मनाया गया|
0 Comments