सिंगोली:- वीरेंद्र कुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद द्वारा हर्षउल्लास के साथ गणेश उत्सव मना बुधवार सुबह सभी महाविद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा गणेश जी को 56 तरह के व्यज्यनो का भोग लगा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया तत्पश्चात गणेश जी प्रतिमा को बाहुबली झांकी रथ में सवार कर समस्त छात्र,छात्राओं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा विधिविधान से पुजा अर्चना कर डी. जे. पर मधुर भजनो के साथ शोभा यात्रा निकाल ब्राह्मणी नदी में विसर्जन किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय विधार्थी पररिषद नगर मंत्री कुशाल टांक,सहमंत्री रमन सोनी वह सहसंयोजक स्पर्श लसोड़ ,भाजपा युवा नेता राकेश जोशी,अंकित व्यास,निखिल तिवारी ,शुभम लक्षकार सहित अखिल भारतीय विधार्थी पररिषद के कार्यकर्ता छात्र छात्राओं महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित था
0 Comments