मन्दसौर की शांत फिजा में आग लगाने वाले अपराधीयो के खिलाफ का एक्सन मोड़, लगातार दबीश देकर सिसीटीवी के आधार पर चयनित कर कुछ लोगो को पुलिस ने राउंडअप किया है, सोमवार को मंदसोर में ईद मिलाऊदीन नभि के जलसे के समय बस स्टेंड बालाजी मन्दिर के समीप सांप्रदायिक तनाव फैल गया, शहर की स्थिति को देखा हुआ पुलिस एक्शन मोड में आकर माहौल को शांत कराया रात भर लगातार पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर शहर की फिजा को बिगड़ने से रोका हे। मंदसौर पुलिस द्वारा लगातार नगर के प्रभुत जनो के साथ बेठक ले रही है, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से धर्मगुरु तथा सामाजिक संगठनों ने नगर में शांति बनाने की अपील कर रहे हे कल नगर में गाठित घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अभिसेक आंनद सहित जिला कलेक्टर अदिती गर्ग प्रशासनिक अधीकारी सड़कों पर लगातार फ्लेग मार्च कर रहे हे। एसपी अभिषेक आनंद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कल मंदसौर शहर में हुई घटना के बाद पुलिस ने एफयार दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर अब तक 12 लोगों को हिरासत में लिया है तथा 6 डीजे भी जप्त किए हैं, पुलिस लगातार सीसीटीवी के आधार पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाले अपराधियों की धर पकड़ लगातार कर रही है, साथी आज मंदसौर में निकलने वाले अनंत चतुर्दशी के जुलुस को देखते हुए प्राप्त पुलिस बल बुला गया है साथी मीडिया के माध्यम से यह भी आग्रह किया गया है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें तथा मंदसौर शहर की शांति व्यवस्था बनाये रखे।
0 Comments