Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर शहर में सांप्रदायिक विवाद में 11 लोग हिरासत में:5 डीजे जब्त, ढाई सौ CCTV से रखी जा रही नजर

मंदसौर l शहर में सोमवार को हुए सांप्रदायिक विवाद के बाद अभी तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। वहीं, प्रशासन ने 5 डीजे भी जब्त किए है। पुलिस की टीम रात भर अलग-अलग इलाकों में सर्चिंग करती रही। पूरे शहर में पुलिस बल तैनात किया गया सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर पुलिस ने खंडन करते हुए साफ किया है कि अफवाह फैलाने वाले पोस्ट पर साइबर सेल नजर रख रही है। शहर में काजी के ऐलान के बाद मंगलवार को मुस्लिम समुदाय से जुड़े सभी व्यापारियों ने अपने व्यवसाय बंद रखे है ।एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि कल हुए विवाद के बाद रातभर पुलिस की टीमें छापेमारी करती रही। सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियो इए आधार पर घटना से जुड़े 11 लोगों को राउंडअप किया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं, आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जहां-जहां गणेश विसर्जन के पॉइंट बनाए गए है, वहां पुलिस जवान तैनात किए गए है। ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर हाई मास्क लाइट लगाई गई है। इसके साथ ही शहर में 30 हाई रेजुलेशन कैमरे लगाए गए है। शहर के प्रत्येक इलाके में लगे करीब 200 कैमरों के कंट्रोल रूम पर हर गतिविधि की वाचिंग की जा रही है। पुलिस अभी भी घटना से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी में जुटी हुई हैं।

Post a Comment

0 Comments