Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

चित्तौड़गढ़ विधान सभा को मिल सकती है बड़ी सौगात विधायक चंद्र भान आक्या को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी सूत्र

दिल्ली : राजस्थान सरकार के मंत्री मण्डल मै फेल बदल और विस्तार की सूचना आ रही है जिसमे चित्तौड़गढ़ विधानसभा के विधायक चंद्र भान आक्या को फिर बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संकेत पार्टी के बड़े नेताओं ने विधायक चंद्र भान आक्या को दिया है, इस हिसाब से चित्तौड़गढ़ लोकसभा मै राजनीति  उठा पटक के संकेत भी मिल सकते है चित्तौड़गढ़ लोकसभा मै वर्तमान मै 2 विधायक केबिनेट मंत्री है ऐसे मै एकविधायक को केबिनेट मंत्री मण्डल से हटाया जा सकता है। वही निंबाहेड़ा के विधायक श्री चंद कृपलानी को लेकर भी पार्टी मै असंतोष रहेगा एक सूत्र बताते है की एक सीनियर नेता की नाराजगी निंबाहेड़ा विधायक श्री चंद कृपलानी को भारी पढ़ रही है वही मुख्यमंत्री के चयन के वक्त वसुंधरा समर्थक के रूप माना गया  जिससे भजन लाल भी लगातार किनारा कर रहे है फिर राजनीति के इस मैदान मै सबकुछ संभव है परंतु ये तय है कि चित्तौड़गढ़ विधान सभा के विधायक चंद्रभान आक्या को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है

Post a Comment

0 Comments