Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सर्पदंश से दो बच्चों की मौत एक को पलंग पर तो दूसरे को जमीन पर सोते समय डसा


मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील अंतर्गत आने वाले पामाखेड़ा गांव का है। जहां एक 14 वर्षीय बालक को सांप ने उसे समय डंस लिया। जब वह रात में अपने घर में पलंग पर सो रहा था। सांप ने बालक खुमान सिंह को सोते समय, गर्दन पर डस लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे तत्काल जिला चिकित्सालय नीमच लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान खुमान सिंह ने दम तोड़ दिया इसी तरह शहर के नीमच सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव छायन में रवीना भील उम्र 3 वर्ष को घर में जमीन पर सोते समय सांप ने डस लिया। परिजन बच्ची को तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। यहां इलाज के दौरान सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया। दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों के सपोर्ट कर दिया गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर जा शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments