नीमच। डीकेन क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्व कर तत्काल आरोपी को राउन्डअप कर लिया गया है। उक्त घटनाक्रम साम्प्रदायिक न होकर मृतक एवं आरोपी के मध्य विवाद का है। नीमच पुलिस ने आमजनता से अपील की है कि उक्त घटनाक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की अफवाहो पर ध्यान न दें एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में नीमच पुलिस का सहयोग करें। इसके बाद भी अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी माध्यम से अफवाह फेलाता पाया गया तो पुलिस सख्त कारवाई करेगी आपको बता दे कि ग्राम डिकेन में महेश पाटीदार नाम के व्यक्ति का ट्रैक्टर खराब होने से महेश ने ट्रैक्टर मैकेनिक अमीन को ठीक करने के लिए बुलाया था। ट्रैक्टर ठीक करने के दौरान दोनों में आपस में किसी बात को लेकर बहस होने लगी। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया और आरोपी महेश ने अमीन के सिर पर राफ्टर से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना दोपहर 12 बजे करीब की है। इसके बाद मृतक के परिजनों सहित अन्य लोगो ने कारवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया है । अब इस घटना के बाद मृतक का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसे अफवाहों के साथ भी भेजे जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालाकि नीमच पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मोजूद है और हर स्तिथि पर नजर बनाए हुए है।
0 Comments