इंदौर शहर में अपराधों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। 1 जुलाई 2024 से नए आपराधिक कानून लागू होने के बाद इन्दौर शहर मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों मेंसंलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा मादक पदार्थों के क्रय/विक्रय/अवैध परिवहन व व्यापार के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री विनोद कुमार मीना को निर्देशित किया गया था जिनके द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री आलोक कुमार शर्मा को मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त निर्देशों के तारतम्य में दिनांक-01/08/2024 को जोन-01 क्षेत्राधिकार थानों पर पदस्थ थाना प्रभारी, विवेचकगण व कम्पयुटर ऑपर्टेर्स का प्रशिक्षण सेमिनार आयोजिक किया जाकर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुक्रम में सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर श्रीमती रुबीना मिजवानी द्वारा थाना प्रभारी राऊ श्री राजपाल सिंह राठौर को मादक पदार्थों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए त्काल कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया जिसके अनुपालन में आज दिनांक-03/08/2024 को थाना राऊ की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व अवैध देशी पिस्टल के साथ आरोपियो को पकडने में सफलता प्राप्त की गई दिनांक 03.08.2024 को पुलिस थाना राऊ की टीम द्वारा रंगवासा फाटक पीथमपुर रोड पर वाहन चैकिगं व संदिग्धो की तलाश व अपराधो पर नियंत्रण हेतु लगाई गई थी । वाहन चैकिंग मे एक आटो सुबह सुबह करीब 04.00 बजे रंगवासा फाटक तरफ आया जो पुलिस की वाहन चैकिंग को देखते हुए घबराकर आटो पल्टाकर भागने का असफल प्रयास किया जिसे राऊ थाने की पुलिस टीम द्वारा धर दबोचा गया । आटो चालक व अन्य व्यक्ति के हाव भाव व घबराहट देखकर पुलिस को कोई अवैध गतिविधि की आशंका होने पर आटो मे बैठे व्यक्ति की सावधानी से पूछताछ कर तलाशी की गई तो आटो मे पीछे की सीट के नीचे एक सफेद प्लास्टिक की थैली रखी दिखाई दी जिसके संबंध मे पुछने पर आटो मे बैठा व्यक्ति ओर ज्यादा घबराने लगा तब पुलिस टीम द्वारा चैक करने पर उक्त थैली मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया तथा आटो चालक शाहरुख खान उम्र 27 साल निवासी रामरहीम कालोनी राऊ जिला इन्दौर,हाल कृष्णा पैराडाईज कालोनी राऊ की तलाशी लेने पर आटो चालक के कब्जे से एक देशी पिस्टल जिसमे एक जिन्दा कारतुस मिला एवं दुसरे ने अपना नाम मोहम्मद अकरम उर्फ राधे पिता मोहमम्द नासीर उम्र 32 साल निवासी संजय नगर राऊ का होना बताया ।पुलिस टीम द्वारा मौके पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए एक देशी पिस्टल एक जिन्दा कारतुस एवं 856 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा प्रकरण में प्रयुक्त एक आटो रिक्शा मौके पर जप्त किया गया । मौके पर की गई कार्यवाही का नवीन आपराधिक कानूनों के प्रावधनों के अनुसार विधिवत् ऑडीयो-वीडीयो डिवाईस से वीडयो बनाया गया है आरोपी शाहरुख खान राऊ इन्दौर क्षेत्र एक कुख्यात बदमाश हे जिसके विरुद्ध थाना राऊ में ही बलवा, मारपीट व रिष्टी संबंधी गंभीर अपराध पंजीकृत है तथा थाना द्वारकापुरी में भी अवैध जहरीली शराब के संबंधी प्रकरण पंजीबद्ध है । आरोपी द्वारा पूछताछ पर गाँजा महू क्षेत्र से किसी तस्कर से लाना बता रहा है तथा आरोपी शाहरुख द्वारा प्रकरण में जप्त पिस्टल को द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के बदमाश शुभम नेपाली से लाना बताया है, जिस संबंध में तस्दीक की जा रही है प्रकरण में जप्त संपत्तिः- 1. एक देशी पिस्टल जिन्दा राऊण्ड सहित किमती-10,000 रु,
2. 856 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती -20,000 रु 3.एक आटो रिक्शा किमती -1,10,000 रु उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक राजपाल सिहं राठौर थाना प्रभारी राऊ, उनि प्रवीण जाधव, उनि महेश चौहान, प्रआर.315 अजय सिंह चौहान, आर.1091 पवन त्रिपाठी, आर744 कृष्ण कुमार त्रिपाठी, आर.1351 प्रतीक चौहान, आर.3498 जितेन्द्र आस्के, आर.281शमंक तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
0 Comments