इंदौर। की जीआरपी पुलिस ने एक चोर को पकड़ा है। वह किन्नर बनकर ट्रेनों में वारदातें करता था। पुलिस को फुटेज मिले थे। जिसमें उसकी पहचान की तो पता चला कि वह उज्जैन की जेल में बंद है। यहां पुलिस ने रिमांड लिया और उससे ओर वारदातों का खुलासा हो गया। जीआरपी टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक श्याम गढ़ पुलिस ने मोबाइल चोरी में समीर उर्फ साजिद निवासी देवास को पकड़ा था। उसे उज्जैन की खाचरोद जेल में डाला गया। इधर जीआरपी पुलिस ने उसका रिमांड लिया। जिसमें उससे कई चोरियों की वारदातों की जानकारी मिली। समीर से अभी तक जीआरपी पुलिस ने 16.5 ग्राम सोना बरामद किया है। वह किन्नर बनकर ट्रेनाें में चढ़ता और वारदात करता। इस दौरान उस पर किसी को शंका नही होती। पुलिस के मुताबिक अभी दो चोरियों की जानकारी उससे मिली है।
0 Comments