Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव नीमकाखेड़ा से मोडीया महादेव दर्शन के लिए जा रहा था तभी रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने रोक कर निलेश की पत्नी का मंगलसूत्र, मोबाइल और सात हजार रुपए बाइक का हैंडल लॉक लगाकर चाबी अपने साथ लेकर फरार पुलिस जांच में जुटी मामला रतनगढ़ थाना क्षेत्र का

नीमच। रतनगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव नीमकाखेड़ा से मोडिया महादेव जाने वाले जंगल के रास्ते पर चावंडिया निवासी  निलेश धाकड़ अपनी पत्नी के साथ मोडीया महादेव दर्शन के लिए जा रहा था तभी रास्ते में तीन अज्ञात बदमाशों ने रोक कर निलेश की पत्नी का मंगलसूत्र, दोनों के मोबाइल और 7000 नगद लूट लिए और बाइक का हैंडल लॉक लगाकर चाबी अपने साथ लेकर फरार हो गए। पुलिस ने सूचना पर तत्परता से घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की। सर्चिंग जारी।

Post a Comment

0 Comments