इंदौर। शहर के द्वारकापुरी में दो बदमाशों ने निजी कंपनी के कर्मचारी को चाकू मार दिया। बदमाश उसे घर से बुलाकर लेकर गए। इसके बाद मंदिर के पास ले जाकर एक के बाद एक चाकू से करीब आधा दर्जन वार किये। वे भाई से हुए विवाद की बात कर रहे थे। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अस्पताल में हुए पीड़ित के बयान के बाद दो लोगों पर केस दर्ज किया है। द्वारकापुरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हरीश (21) पुत्र मधुसूदन चौहान निवासी प्रजापत नगर पर दिनेश पुत्र राजू चौहान निवासी ऋषि पैलेस और विजय उर्फ विज्जू विश्वकर्मा के खिलाफ चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया है हरीश ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करता है। रविवार रात वह अपने घर पर था। तब दोनों आरोपी वहां आए और दिनेश ने मुझे कुछ काम के लिए साथ चलने को कहा। कुछ दूर ले जाकर शिव मंदिर के यहां पहुंचते ही कहा कि मेरे भाई के साथ झगड़ा हुआ। तो क्यों नहीं बताया।इस बात को लेकर दोनों ने अपशब्द कहना शुरू कर दिए। इसके बाद विजय ने चाकू निकाला और पैर, घुटने, पेट, हाथ और छाती पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किये। हरीश बेसुध होकर वहीं गिर गया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए। वहां पहुंचे हरीश के दोस्त संदीप और राहुल ने अरिहंत अस्पताल में भर्ती कराया और परिवार को जानकारी दी। कुछ दिन पहले हुई थी गुंडे की हत्याद्वारकापुरी में कुछ दिन पहले सुनील चौहान की रुपए के लेनदेन को लेकर हत्या हो गई थी। यहां मामूली विवाद में उसे मौत के घाट उतार दिया था। सुनील इलाके के हिस्ट्रीशीटर बदमाश महेश टोपी का साथी था। रहवासियों ने यहां प्रजापत नगर, ऋषि पैलेस, अहीरखेड़ी में अवैध नशा बिकने को लेकर आरोप भी लगाए हैं। यहां बाइकर्स गैंग से भी रहवासी खौफजदा है। उनके मुताबिक पुलिस इलाके में गश्त तक नहीं करती।
0 Comments