इंदौर: भंवरकुआ स्थित एप्पल हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद उसके परिजन ने हंगामा कर दिया। उनका आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई है। इसके मद्देनजर वहां पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को संभाला मामला दिनेश मौर्य (58) निवासी गणेश नगर का है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस पर परिवार ने पहले एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया। फिर शुक्रवार वहां से एप्पल हॉस्पिटल रैफर किया। यहां पसीना आने के साथ उन्हें सीने में बहुत दर्द हो रहा था। डॉक्टरों ने परीक्षण कर बताया कि स्टेंट डालना होगा। फिर ऑपरेशन के बाद आईसीयू में शिफ्ट किया। इस दौरान उनकी मौत हो गई। इस पर परिजन ने हंगामा किया परिजन का आरोप है कि डॉक्टरों ने बिना एंजियोग्राफी के स्टेंट डाल दिया। इससे मरीज की हालत बिगड़ी और कुछ ही मिनट में मौत हो गई। दूसरी ओर डॉक्टरों का कहना है कि इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। हंगामे को देखते हुए वहां पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभाली। टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम किया है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगी। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।
0 Comments