Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

छोटीसादड़ी मै पेट्रोल पम्प के सेलालमेन को लूटने का प्रयास सेल्समैन की बहादुरी से लूट की घटना हुई नाकाम आखों मै मिर्ची पाउडर डाल कर बैग छिनने का प्रयास किया परंतु मुकेश तेली ने जमकर इन लूटेरे का जमकर सामना किया और चिल्लाना शुरू किया जिससे रास्ते मै आने वाले राहगीर रुक कर लुटेरे की पकड़ने का प्रयास किया जिस पर भीड़ जमा होते देख लुटेरे बाइक लेकर निंबाहेड़ा की और रबूचक्कर

छोटीसादडी  निंबाहेड़ा रोड पर पूर्व नगर पालिका चेयरमैन श्याम सुंदर अग्रवाल के पेट्रोल पम्प के सेल्स मेन मुकेश तेली को लूटने का प्रयास किया गया सेल्समैन पेट्रोल पंप का कलेक्शन लेकर छोटीसादडी की ओर आ रहा था जहा रास्ते मै घात लगाए  तीन व्यक्ति ने सेल्समैन की रोक कर उसकी आखों मै मिर्ची पाउडर डाल कर बैग छिनने का प्रयास किया परंतु मुकेश तेली ने जमकर इन लूटेरे का जमकर  सामना किया और चिल्लाना शुरू किया जिससे रास्ते मै आने वाले राहगीर रुक कर लुटेरे की पकड़ने का प्रयास किया जिस पर भीड़ जमा होते देख लुटेरे बाइक लेकर निंबाहेड़ा की और भाग गए और लुटेरे लूट की घटना को अंजाम नही दे पाए  लुटेरे की संख्या 3 थी लुटेरे के पास मोटरसाइकिल सीडी  डीलकस थी  मुकेश को नागरिकों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को घटना की रिपोर्ट पेट्रोल पम्प के मालिक मनीष गर्ग द्वारा कर दी है पुलिस अनुसंधान। मै जुट गई है छोटीसादडी शहर मै इस तरह लूट की घटना वास्तव मै चिंता का विषय है*

Post a Comment

0 Comments