नीमच जिले के मनासा में आज अल सुबह एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाने का घटनाक्रम घटित हुआ मनासा पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवंत पिता मांगीलाल पूर्बिया उम्र 27 वर्ष निवासी धोबी गली मनासा के रहने वाले व्यक्ति ने अपने घर के कमरे की छत के कड़े पर अपने गमछे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली सुबह परिजन लगभग 5:30 पर जब जसवंत के कमरे में पहुंचे तब उन्हें वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया परिजनों द्वारा मानसा पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस ने जसवंत को फंदे से नीचे उतारा और शासकीय चिकित्सालय मनासा ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा देखे जाने पर उसकी मृत्यु होना बताया गया वही प्रारंभिक जांच में मनासा पुलिस द्वारा बताया गया कि मामला प्रेम- प्रसंग का प्रतीत होता है और जसवंत के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है उक्त घटनाक्रम के मामले में मनासा पुलिस का जांच अनुसंधान अभी जारी है
0 Comments