शामगढ़ खबर सूत्रों से निजी भूमि पर मकान निर्माण की खुदाई में सिक्के निकलने की सूचना,जगह किसी मंदसौर वाले की है जिसका एक हिस्सा शामगढ़ वाले व्यक्ति को बेच दिया गया,और जो सिक्के निकले है वो मंदसौर वाले व्यक्ति की जमीन खुदाई के दौरान निकले है सूत्रों के अनुसार सिक्को की संख्या लगभग 200 बताई जा रही है और जिस व्यक्ति की भूमि से सिक्के निकले उसका निधन हो चुका है और दामाद ने सिक्के समेट लिए है और कुछ लोगो ने भी अपना हाथ साफ कर लिया,दामाद मंदसौर का है और खुदाई के दौरान खुद शामगढ़ में मौजूद था और नाम श्याम बताया जा रहा है ।
0 Comments