Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर के नई आबादी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध जुआ अड्डे पर दबिश देते हुए मौके से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने साढ़े 18 हजार रुपए और 8 बाइक बरामद

मंदसौर के नई आबादी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध जुआ अड्डे पर दबिश देते हुए मौके से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने साढ़े 18 हजार रुपए और 8 बाइक बरामदआरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। थाना नई आबादी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग छाजूखेड़ा के मगरे पर अवैध रूप से हार जीत का दावा लगाकर जुआ खेल रहे हैं मौके पर दबिश दी जाए तो सफलता मिल सकती है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छाजूखेड़ा मगरे पर श्मशान के पास दबिश देते हुए मौके से खिलचीपुरा मंदसौर निवासी मोहसिन पिता आबिद हुसैन अंसारी, शाहिद पिता इलियास अंसारी, साजिद हुसैन पिता इस्माइल हुसैन अंसारी, शहजाद उर्फ काला जलील अंसारी, आमीन पिता शफी अंसारी, गबरू पिता अजीज मौलाना अंसारी निवासी शिखाचौक, इमरान निवासी शहर किला, गुड्डू पिता बारीक हुसैन अंसारी निवासी शहर किला को मौके से गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से 18 हजार 500 रुपए और 7 बाइक बरामद की है । सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments