मन्दसौर विगत दिनों राजस्थान की निम्बाहेड़ा पुलिस पर नीमच क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के मामले में फरार बावरी गेंग के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी थाना प्रभारी टीआई नरेंद्र यादव को सूचना मिली थी उक्त तीनों आरोपी नीमच बस स्टैंड पर खड़े है टीआई यादव द्वारा मन्दसौर एसपी अनुराग सुजानिया को मामले में जानकारी दी एसपी श्री सुजानिया नीमच एसपी को जानकारी दी। जिंसके पश्चात नीमच पुलीस ने मन्दसौर पुलीस की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपियो को नीमच बस स्टैंड पर बस से गिरफ्तार कर लिया है तीनो आरोपियों पर 30 हजार का इनाम घोषित था!
0 Comments