Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश चोरी की 11 मोटर सायकल सहित 04 अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, पुलिस थाना नीमच केंट को मिली सफलता

नीमच  पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधो में चोरी गये मनुका व आरोपियो के धरपकड़ अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन (मापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमचकेंट निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में थाना नीमच केंट की पुलिस टीम द्वारा अंर्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 04 अंर्तराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जाकर चोरी की 11 मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण-1. दिनांक 27.07.24 को फरियादी गुणवंत शर्मा पिता सुशील कुमार शर्मा नि. विकास नगर नीमच द्वारा रिपोर्ट कि की दिनांक 17.07.24 को मैं रोजाना की तरह अपनी हीरो डीलक्स मोटर सायकल क MP44MQ2561 से प्रातः 10 बजे नीमच आया था जहा मेसी पोरवाल ट्रेक्टर्स वर्कस शाप के पीछे खड़ी कर अपने काम कर चला गया था जहा से मेरी उक्त मो.सा. को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है जिस पर थाना नीमच केट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 2. फरियादी तनसुख जैन पिता पीसी जैन ने दिनांक 28.07.24 ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 12.07.24 को प्रात 08 बजे मैं अपनी मोटर सायकल सीडी डीलक्स क MP44MF8868 से चौकन्ना बालाजी मंदिर स्टेशन रोड नीमच पर दर्शन करने गया था मैंने मंदिर के बाहर मेरी मोटर सायकल लाक कर खड़ी की थी तथा में दर्शन करने मंदिर में चला
गया था जहा से मेरी मोटर सायकल को अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाकर पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी नीमच केंट को टीम का गठन कर वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरो की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज, अन्य तकनिकी संसाधनों एवं मुखबिर तंत्र को मजबुत कर चोरी गयी मोटर सायकलों को बरामद करने हेतु निर्देश दिये गये दौराने विवेचना निरीक्षक सौरभ शर्मा थाना प्रभारी नीमच केंट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जो उक्त टीम द्वारा शहर के सीसीटीवी फुटेज, मुखबीर तंत्र व तकनीकी आधार पर कार्यवाही करते हुए 04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोरो को गिरफ्तार किया जाकर शहर में वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ करते उनके कब्जे से चोरी की गई कुल 11मोटर सायकल जप्त की गई है। गिरफ्तार आरोपी 1. शैलेन्द्र उर्फ युवराज सिंह पिता नरेन्द्र सिंह चंद्रावत उम्र 20 साल नि. सेमली इस्तमुरार थाना कुकडेश्वर 2. महेन्द्र सिंह पिता कल्याण सिंह चंद्रावत उम्र 19 साल नि. सदर 3. सन्नी उर्फ आदी पिता बाबुलाल माली उम्र 21 नि. बरूखेड़ा थाना नीमच सिटी 4. अजय पिता अमृतराम बैरागी उम्र 20 साल नि. देवखेडा थाना छोटी सादडी सराहनीय कार्य उक्त सराहनिय कार्य में निरीक्षक सौरभ शर्मा थाना प्रभारी नीमचकेंट व थाना नीमचकेंट की पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।जप्त किये गये वाहन क वाहन का माढल/क्र 01 सीडी डिलक्स 02 एच एफ डिलक्स 03 सीडी डिलक्स 04 टीवीएस स्पोर्टस 05 डिस्कवर 06 एच एफ डिलक्स 07 डिस्कवर 08 सीडी डिलक्स 09 डिस्कवर 10 एचएफ डिलक्स 11 प्लेटीना वाहन क्रमांक MP 44 MF 8868 MP44 MQ 2561 MP44 MA 6796 RJ09 SN 5317 RJ14 RS 5629 MP44 M5 5407 चेचीस नंबर इंजिन नंबर विवरण MBLHA11EWC9103845
HA11EFC9104433 नीमच केंट HA11EMJ9E18861नीमच केंट नीमच कंट 07A22E37629 MD625MF52C1K13558
DFSKE1212214 MBLHA7150J9E06265
07A23F02356 MD2DSPAZZSPF55210 JBUBSF41844 MBLHAW02XKHH14505
HA11ENKHH24439 नीमच सिटी MP44 MF 1097 MD2DSPAZZUPH28128
JBUBUH03301 HA11EDB9A09932 मनासाMP44 MD 9325 MP14MJ 9572 MBLHA11ERV9A09127
MD2A14AZ1CPF84620
JBZPCF42606 घीसा हुआ DZA76AX9MPPK29010
HA11EPJ4003268 PFXPMK23164
MP44 MU 3974 कुकडेश्वर

Post a Comment

0 Comments