Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

इंदौर के हीरा नगर में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया महिला ने लगाई फांसीपड़ोसियों ने फंदे पर लटकता देख पति को दी सूचना पति बोला- सुबह तक सबकुछ ठीक था पुलिस के मुताबिक अभी मामला जांच में

इंदौर के हीरा नगर में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसने तीन साल की बेटे को पड़ोसी के घर छोड़ा और फिर यह कदम उठा लिया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है हीरा नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विनीता (24) पति अजय वर्मा निवासी अर्जुन गोहर नगर ने अपने घर में सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि विनीता अपने तीन साल के बेटे के साथ घर पर थी। घटना के वक्त बेटे को उसने पड़ोसी के घर भेज दिया था। कुछ देर बाद जब पड़ोसी की बेटी वहां बेटे को लेकर पहुंची तो विनीता फंदे पर झूल रही थी। इसके बाद महिला के पति को जानकारी दी। पति ने बताया कि विनीता से किसी तरह की बात नही हुई। सुबह अच्छे से काम पर गया। विनीता को भी काम पर जाना था। लेकिन वह नही गई। पति रेलवे में सफाई कर्मचारी है। जबकि विनीता निजी अस्पताल में हाउस कीपिंग का काम करती है। विनीता का एक बेटा और है। जो दादा दादी के साथ ललितपुर के देलवाना ग्राम मे रहता है। पुलिस के मुताबिक अभी मामला जांच में है।

Post a Comment

0 Comments