Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर जिले के थाना दलौदा द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते एक आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 42 किलोग्राम डोडाचुरा जप्त किया गया

मन्दसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सुश्री कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी व उनकी टीम द्वारा एक तस्कर से 42 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल को जप्त किया गयाघटना   का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 25.06.24  को थाना दलौदा द्वारा मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए महु नीमच हाईवे रोड तहसील कार्यालय के थोडा आगे भावगढ फंटा तरफ तिरुपती बालाजी चाय की गुमटी के पास दबीश देते आरोपी सुरेशदास पिता मनोहरदास बैरागी उम्र 42 साल निवासी रिण्डा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर का भागने लगा जिसको हिकमत अमली से पकडा व मुखबिर सुचना की पुष्टी होने पर  एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो का पालन करते हुए  सुरेशदास के कब्जे वाली प्लेटीना मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 14 एमक्यु 8297 पर बंधे दो काले रंग के प्लास्टीक के कट्टो को मोटर साईकिल से निचे उतारकर तलाशी लेते कट्टो मे कुल 42 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला   जिसे विधिवत  जप्त किया जाकर आरोपी सुरेशदास पिता मनोहरदास बैरागी उम्र 42 साल निवासी रिण्डा को गिरप्तार किया गया। व बाद मौके कार्यवाही के पश्चात थाना दलौदा पर उपरोक्त आरोपी  के विरुद्ध अप.क्र. 319/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्द किया गया। आरोपी सुरेशदास से अवैध मादक पदार्थ लाने व ले जाने के संबंध मे पुछताछ जारी है।  गिरफ्तार आरोपी 01. सुरेशदास पिता मनोहरदास बैरागी उम्र 42 साल निवासी रिण्डा थाना अफजलपुर जिला मंदसौर  जप्तशुदा माल – 01. अवैध मादक पदार्थ 42 किलोग्राम डोडाचुरा किमती करीब 210000/- रुपये 02. घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल क्रमांक MP 14 MQ 8297 किमती 40000/- रुपये सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा बलदेव कुमार सिंह चौधरी व उनकी टीम   का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments