मंदसौर सीतामऊ थाना क्षेत्र के तितरोद गांव में दो युवकों के चंबल नदी में डूबने की आशंका में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों के कपड़े मोबाइल और जूते नदी किनारे मिलने के बाद डूबने की आशंका है जानकारी के मुताबिक सीतामऊ थाना क्षेत्र में तीतरोद गांव निवासी सूरज उर्फ कालू पिता जगदीश सूर्यवंशी उम्र (26) वर्ष व मनीष पिता अमरपुरी गोस्वामी (25) दोनों सुबह मजदूरी पर गए थे। इनमें एक ड्राइवरी करता है जबकि दूसरा ट्रॉली भरने की मजदूरी करता है रविवार की सुबह को दोनों घर से मजदूरी करने निकले थे और शाम तक वापस नहीं लौटे तो परिवारजनों ने दोनों को ढूंढना शुरू किया। देर रात तक नहीं मिले तो थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। बाद में परिजनों को दोनों के मोबाइल कपड़े और जूते नदी किनारे पड़े दिखाई दिए इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि दोनों की दोनों नदी में नहाने के दौरान डूब सकते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों में से एक युवक तैरना आता था जबकि दूसरा युवक तैरना नहीं जानता था । मामले में स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस द्वारा नदी में सर्चिंग अभियान चलाकर दोनों यूको की तलाश की जा रही है।
0 Comments