भवानीमंडी- थाना क्षेत्र के ग्राम डोलियाखेड़ी में शुक्रवार को पत्नी ने पति से परेशान होकर दो नन्हे बच्चो सहित घर में फांसी लगा ली जिसमे दो बच्चो की मौके पर मौत हो गई तथा मां को गंभीर हालत में अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां पर इलाज चल रहा है पुलिस ने पत्नी के भाई की रिपोर्ट पर पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है पुलिस ने बताया की राकेश पिता दूल्हे सिंह जाति बंजारा निवासी पलिया खेड़ी थाना भवानीमंडी रिपोर्ट दी कि मेरी बहन पूजा की शादी डोलियाखेड़ी गांव में ईश्वर पिता मांगीलाल बंजारा के साथ की थी मेरा जीजा ईश्वर मेरी बहन को काफी परेशान करता था , मैंने कई बार उसको समझाया कल दिनांक 3-5-2024 को मेरे जीजा व मेरी बहन में आपस में झगड़ा हो गया था, मेरी बहन ने मुझे फोन किया मेंने उसके ससुराल जाकर बहिन को समझा कर आया था , उसके बाद उसी दिन सायः 4:00 बजे करीब मेरे पास फोन आया कि मेरी बहन पूजा ने गुस्से में जाकर उसके लड़का योगराज उम्र 4 साल व लड़की अंकिता उम्र 2 साल के गले मे फाँसी लगा दी तथा मेरी बहन ने भी फांसी लगा ली। उसके बाद हम गांव डोलियाखेड़ी पहुंचे तो मेरी बहन बेहोश पड़ी थी व दोनों बच्चे मर गए थे उसके बाद हम उनको अस्पताल लेकर आए। इत्यादि रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302 498ए 323 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया पुलिस ने मृतक दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवा कर उनकी लाश परिजनों के सिपुर्द कर दी गई है जिनका अंतिम संस्कार हो चुका है। पूजा का अस्पताल इलाज चल रहा है।
0 Comments