दिनांक 10 मई 2024 राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शनिवार को मंदसौर नीमच जावरा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के समर्थन में नीमच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक समर्थन के लिए आम जन से अपील करेंगे पूर्व मंत्री आंजना नीमच विधानसभा क्षेत्र के गांव जमुनिया कला, दलावदा, जीरन, कुचडोद, छाछखेड़ी, उगरान, हरवार, अड़मालिया, बिसलवास, सोनगरा, रेवली–देवली में देवतुल्य जनता से मिलकर मंदसौर नीमच जावरा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर को लोकसभा चुनाव में विजय का आशीर्वाद प्रदान करने का आग्रह करेंगे नीमच जिला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण एवं कांग्रेस जनप्रतिनिधि गण ने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील कि है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर दिलीप सिंह गुर्जर के हाथ मजबूत करें।
0 Comments