Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मीडिया की मौजूदगी नारकोटिक्स अधिकारियों को ऐसी खली की, अधिकारी कसीदे बोलने लगे

छोटीसादड़ी। गुरुवार सुबह जब नारकोटिक्स विभाग के कार्मिकों व अधिकारियों की तीन प्राइवेट गाड़िया छोटीसादड़ी पहुची ओर अफीम कास्तकारों के खेतों पर कार्रवाही करने जाने के बजाय जब एक किसान को मिले पट्टे के विपरीत कमी पाकर उसके घर पहुच कर कमी पर कार्रवाही करने पहुचे तो लोगो ने इसे किसान की कमी पर रेवड़ियां बटोरने पहुचने की कार्रवाही बताकर मीडिया के लोगो को अवगत कराया जिसपर मीडिया कर्मी भी पहुच गए जिसपर अधिकारियों ने मिडीया कर्मी को देख चेहरे के रंग उड़ाते हुए कसीदे पढ़ने लगे।वही किसानों ने भी इसे एडजेस्ट करने को लेकर मीडिया कर्मियों को कार्रवाही से दूर करने का प्रयास किया वहीं दूसरी और जिला अफीम अधिकारी ने बताया कि छोटी सादडी नगर में जिला मुख्यालय की टीम द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीपी जोशी का चाटा खाने के बाद भी नही सुधरे नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी,किसानों की कमियों पर बटोर रहे रेवड़ियां छोटीसादड़ी।पिछले वर्ष किसानों की कमियों पर रिश्वत की मामले के चक्कर मे सांसद चन्द्रप्रकाश जोशी द्वारा विभाग के एक जिम्मेदार को थपड रसीद करने का मामला सामने आने के बाद भी विभाग के अधिकारियों में किसान की कमियों पर रेवड़ियां बटोरने की परम्परा इस प्रकार घर कर गई है कि पारदर्शिता पूर्ण कार्रवाही के बजाय टेबल के नीचे की कार्रवाही ज्यादा पसंद आरही है।वही किसान भी अपने पट्टे बचाने के चक्कर मे टेबल के नीचे की कार्रवाही पसंद कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments