Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भाजपा प्रत्याशी विकास कार्यो और कॉंग्रेस प्रत्याशी वचन पत्र पर मांग रहे जनता से घर घर जाकर अपने लिए वोट

मंदसौर चुनावी मौसम चल रहा हैं,और इस समय दोनों दलों के प्रत्याशी अपने लिए घर घर जाकर जनता से आशिर्वाद और वोट मांग रहे है,इतना ही नहीं अपने चुनाव प्रचार मे भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं,शहर के गली मोहल्लों से लेकर गाँव की चौपालों और घर घर तक पहुंच रहे हैं अपने लिये वोट मांगने मे लगे हैं विधानसभा 224 मे भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है, जहा भाजपा से चौथी बार मैदान मे यशपाल सिंह सिसौदिया तो कॉंग्रेस से नया चेहरे और वर्तमान कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष विपिन जैन को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान मे उतारा हैं लगातार दोनों ही उम्मीदवार अपने प्रचार प्रसार और जनता के बीच पहुंचकर जनसंपर्क कर रहे हैं और अपने लिए वोट मांग रहे हें  भाजपा प्रत्याशी यशपाल सिंह सिसौदिया सरकार की उपलब्धियां और विकास कार्यो से लेकर जो योजनाएं चल रही हे उनको जनता के बीच पहुंचाकर वोट मांग रहे हे वहीं सत्ता से दूर रहने वाली कॉंग्रेस के प्रत्याशी विपिन जैन कॉंग्रेस पार्टी के अपने वचन पत्र मे लिखे लोक लुभावने वचनों को जनता तक पहुंचाकर अपने लिए वोट मांग रहे हे. वहीं दोनों प्रत्याशी एक दूसरे की खामियां गिना रहे हें खेर मतदाता तो जनता अपना वोट विकास कार्यो और चल रही योजनाओं के भाजपा प्रत्याशी को देगी या वचन पत्र मे बतायी गई बातों पर यकीन करके अपना वोट देती हे खेर इसका फैसला तो आने वाली 17 नवम्बर को हो जाएगा जिसमें ईन प्रत्याशियों के भाग्य का फेसला जनता बंद कर देगी

Post a Comment

0 Comments