मंदसौर मल्हारगढ़ MP विधानसभा चुनाव मे बागी प्रत्याशी पार्टी प्रत्याशियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हें चाहे भाजपा हो या कॉंग्रेस बगावत करने वाले दोनों पार्टियों से जिसमें भाजपा को बसंती लाल मालवीय भाजपा के वोटर को प्रभावित करेंगे तो वहीं कॉंग्रेस से बगावत करने वाले श्यामलाल जोकचंद कॉंग्रेस के वोट बैंक मे बड़ी सेंध लगाएंगे प्रदेश में टिकट वितरण के बाद से नाराज और पार्टी से बगावत कर चुनावी रण में उतरे नेताओं को मनाने की कोशिश लगातार की जा रही है। इस बीच कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। और ये झटका श्यामलाल जोकचंद ने कॉंग्रेस पार्टी को दिया है इससे स्पष्ट रूप से खुलेआम बगावत का सिलसिला जारी है जहां मंदसौर के मल्हारगढ़ विधानसभा 225 में चुनावी मैदान में भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी जगदीश देवड़ा व कांग्रेस प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया है हमेशा कांग्रेस पार्टी के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करने वाले गरीब मजदूर एवं किसानो के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहने वाले सक्रिय नेता श्यामलाल जोकचंद कांग्रेस पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस से नाराज नेता श्यामलाल जोकचंद ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का खुलेआम ऐलान किया है। जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि श्यामलाल जोकचंद द्वारा निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने पर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं ना कहीं भाजपा प्रत्याशी जगदीश देवड़ा के लिए राह आसन हो गई हैं। जिससे कि कांग्रेस के लिए चुनौती साबित हो रही है। जहां कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में उम्मीद है कि भाजपा के लिए रास्ता आसान होता दिखाई दे रहा है। ऐसी चर्चायें लगातार जारी हे खैर यह तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही साफ होंगा की चर्चाओं मे कितनी सत्यता छिपी हुई है|
0 Comments