Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नियमों का पालन करवाते तो नहीं देखना पढ़ता ऐसा मार्मिक मंज़र आचार संहिता मे क्यु नहीं करवा पा रहे नियमों का पालन

विधानसभा चुनाव के चलते जहा पूरे प्रदेश मे आदर्श आचार संहिता लगी है जिसके चलते पूरी बागडोर प्रसाशन के हाथो है जिसमें नियमो का पालन करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है लेकिन ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा, ऐसा ही एक मामला नगरपालिका के मुख्य गेट के बाहर देखने को मिला,जो जिम्मेदार लोगों पर बढ़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करते दिखाई दियाक्युकी यहा पर कोई सभा होने वाली है जिसके चलते मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है जिसके कारण एक ऐसा मंज़र देखने को मिला जो बड़ा ही मार्मिक था जिसमें एक महिला के हाथों मे नवजात और साथ मे चल रहे परिजन के हाथों मे नवजात को उपचार के लिए चढ़ाई गई बॉटल, जिन्हें अस्पताल मे आने जाने मे भी दिक्कत का सामना करना पढ़ा, क्युकी मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया समय से पहले ही जिसे आप इस  तस्वीर मे साफ साफ़ देख सकते है|  जबकि 2022 मे मंदसौर मे रहे कलेक्टर गोतम सिंह ने धरना, प्रदर्शन,और सभाओं के लिए महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर अभिव्यक्ति स्थल को बनवाया था जहा पर धरना, प्रदर्शन, सभाएं की जा सके और इसके अलावा पूरे शहर मे कहीं भी नहीं की जा सके जिसके लिए नियम भी बनाए गए थे लेकिन नियमों का पालन नहीं करवा पा रहे ज़िम्मेदार जिसके चलते अभी भी शहर मे सभाएं हो रही हे और मार्ग अवरुद्ध किया जा रहा हे जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है जब कि ये व्यस्ततम मार्ग है जिसे पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है क्या नियम काग़ज़ों मे सिमट कर रह गए साहब ?

Post a Comment

0 Comments