Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

चित्तौडग़ढ़ की राजनीती में विरोध का गढ़ बना चित्तोड़गढ़ जिले की पांच सीटों में से चार में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी में टिकटों को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे है

निम्बाहेड़ा छोटी सादड़ी विधानसभा एक ऐसी सीट है जिसमे अभी तक कोई विरोध सुर अभी तक नही आया है।इसी के साथ मेवाड की सबसे हॉट सीट बनने जा रही विधानसभा 170 पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी होंगी चित्तौडग़ढ़, बड़ीसादड़ी के बाद अब कपासन में विरोध कि आग, चित्तौड़गढ़ वीरों कि भूमि इसलिए सभी बता रहे अपनी अपनी ताकत पार्टी से टिकिट कटने पर पहले चंद्रभान सिंह आक्या का प्रदर्शन,सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के टिकिट कटने कि चर्चा के बाद लोगों का विरोध सैकड़ों कार्यकर्ताओं का इस्तीफा भेज,जा रहा है।तो वही बड़ीसादड़ी में प्रकाश चौधरी का टिकिट कटने पर विरोध के सुर,अब कपासन में आनंदीराम भी चल पड़े विरोध कि राह पर और RLP से बनेंगे उम्मीदवार,बैरवा को टिकिट मिलने पर खटीक के समर्थको का विरोध जारी।उधर बड़ीसादड़ी से प्रकाश चौधरी के समर्थक भी भारी विरोध में कांग्रेस से देंगे इस्तीफ़ा.

Post a Comment

0 Comments