निंबाहेड़ा इंटक नेता एवं समाचार पत्र राजस्थानी शेर के प्रधान संपादक तुलसीदास जी सनाढय द्वारा जेके सीमेंट वर्क्स निंबाहेडा में अपनी 42 वर्षीय गौरवमयी सेवाएं पूर्ण करने के पश्चात जेके ऑफिसर कॉलोनी में आयोजित सेवानिवृति स्नेह मिलन समारोह में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदय लाल जी आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं जिला फुटबाल संघ अध्यक्ष पूरण जी आंजना,जिला क्रीड़ा परिषद सदस्य मुकेश पारख, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव नुसरत खान,जिला फुटबाल संघ सचिव फैसल खान,पत्रकार ललित जैन,माननीय विधायक कार्यालय के प्रभारी ज़ाकिर हुसैन ने तुलसीदास जी सनाढय एवं सनाढय परिवार जनों को ओपरणा ओढ़ाकर एवं सप्रेम बुके भेंटकर शुभकामनाएं प्रेषित की।इस अवसर पर जेके सीमेंट के पदाधिकारीगण,मित्र गण, पत्रकारगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 Comments