Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भाजपा प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा का गावो में जनसम्पर्क ग्रामीणों द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा को लड्डू, केले,व सेवफल से तोला

मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा का आज 1 नवम्बर 2023 को सुठोद से जनसम्पर्क शुरू हो गया है। जनसम्पर्क के दौरान  ग्रामवासियों द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत किया गया है। कही पुष्प की वर्षा तो कही कार्यकर्ताओं द्वारा कंधो पर बिठाकर गांव में गुमाया गया है। गांव में जगह जगह साफा बंधवाकर पुष्पवर्षा के साथ लाडले नेता का स्वागत किया गया है। ग्रामीणों द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा को लड्डू, केले, सेवफल, से तोला गया है। गांव गांव में महिलाएं पुरूष ने स्वागत के लिए पुष्प वर्षा की गई भाजपा प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा हमारा क्षेत्र किसानों का है और उन्हें बिजली, सड़क और पानी की आवश्यकता होती है। जहाँ पूरी विधानसभा क्षेत्र में 612  करोड़ की सड़कें बनी है। और 24 घंटे घर के लिए बिजली 10 घण्टे खेत के लिए ओर अभी 1016 करोड़ की किसानों के लिए गांधी सागर का पानी मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र की किसानों के खेतों में आएगा। और  गांव में घर घर नल जल योजना भी चल रही है। और मेरा अगला लक्ष्य मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करना है जनपद अध्यक्ष के गांव में ऐतिहासिक स्वागत बरखेड़ा देव में जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा - कन्हैया लाल पाटीदार के गांव में भाजपा प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा का ऐतिहासिक स्वागत सत्कार किया गया। जगह जगह पुष्प वर्षा आतिशबाजी कर लडडू ओर केले से तोला गया श्री देवड़ा का खेरखेड़ा में बैलगाड़ी में बिठाकर कराया जनसम्पर्क जनसम्पर्क के दौरान खेरखेड़ा में ग्रामवासियों द्वारा भाजपा प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा को बैलगाड़ी में बिठाकर गांव में जनसम्पर्क किया इन गांवों में किया जनसम्पर्क मल्हारगढ़ मण्डल के सुठोद, आकली, पहेड़ा, मुण्डली, चंगेरी, मोल्याखेड़ी, , खेरखेड़ा, चंदवासा, बरखेड़ा देव , काचरिया देव , बाकरोल, मनासा खुर्द, पामाखेड़ा, में किया गया

Post a Comment

0 Comments