मंदसौर। अभी रात करीब 11.15 बजे गणपति चौक में जनकूपुरा निवासी व्यापारी मोंटू अमित जैन के साथ वारदात हुई। पीड़ित मोंटू ने बताया कि में गणपति चौक से पान खाकर पैदल बड़ा चौक अपने घर तरफ जा रहा था, तभी पीछे से एक बाइक पर सवार दीपक मिश्रीलाल ग्वाला नामक युवक आया और मुझे रोककर बोला कि तेरी ये गले में पहनी सोने की चेन मुझे दे दे, नही तो तुझे जान से मार दूंगा। इस दौरान मोंटू ने चिल्लाते हुए उसका विरोध किया, घटना के दौरान शोर शराबा सुनकर क्षेत्र के लोग और महिलाए मौके पर पहुंची, तो दीपक महिलाओं को गाली देते हुए मौके से भागने में कामयाब हो गया। बाद में पीड़ित मोंटू ने क्षेत्र के लोगों के साथ कोतवाली पहुंच कर उक्त युवक की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपित युवक की खोज शुरू कर दी।
0 Comments