निंबाहेड़ा क्षेत्र के समीपवर्ती ग्राम बाड़ी की गलियों में फुटबॉल खेलने वाले छोटे से बच्चे ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति से तय किया राजस्थान स्कुल नेशनल टीम में शामिल होने तक का सफर ग्राम बाड़ी के तिलक बारेठ कालल्लल राजस्थान स्कुल नेशनल फुटबॉल टीम में हुआ चयन कहते हैं कि अगर इच्छाशक्ति मजबूत हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता है। क्योंकि मजबूत इच्छाशक्ति के साथ ही अपने भीतर छिपी प्रतिभा एवं खुद को पहचानना जरूरी है निंबाहेड़ा उपखंड के ग्राम बाड़ी के रहने वाले फुटबॉल खिलाड़ी तिलक बारेठ ने इस बात को सच साबित कर दिखाया है। निंबाहेड़ा क्षेत्र के समीपव्रती गांव बाड़ी की गलियों में फुटबॉल खेलने वाले छोटे से बच्चे तिलक ने ग्रास रूट प्रोजेक्ट के तहत* वर्ष 2017 में तत्कालीन जिला फुटबॉल संघ सचिव नदीम अंजुम एवं हिंदुस्तान जिंक अकादमी जावर माइंस के सहयोग से नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित 8 दिवसीय फुटबॉल स्काउटिंग प्रशिक्षण शिविर 2017 में भाग लेकर तिलक ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से आयोजकों का अपनी और विशेष ध्यान आकर्षित किया जिसके चलते हिंदुस्तान जिंक एकेडमी टीम ने इस बच्चे का तुरंत चयन कर लि तिलक की मजबूत इच्छाशक्ति ने की राह आ ग्रास रूट प्रोजेक्ट के तहत आयोजित हुए फुटबॉल स्काउटिंग प्रशिक्षण शिविर 2017 में हिंदुस्तान जिंक एकेडम के लिए तिलक का चयन तो हो गया लेकिन अपने सर पर पिता का साया नही होने और ग्रामीण परिपेक्ष के चलते उसके परिजनों ने असमर्थता जाहिर की लेकिन तिलक की मजबूत इच्छाशक्ति और उसके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए उस समय के तत्कालीन जिला फुटबॉल संघ सचिव नदीम अंजुम ने ग्राम बाड़ी स्थित *तिलक बारेठ के घर जाकर तिलक की मां व उसके मामा के साथ समझाइश कर उसके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए अपनी और से भरपूर सहयोग करने का वादा किया जिसपर तिलक के परिजन सहमत हो गए और उन्होंने तिलक को जिंक एकेडमी* में भेज दिय मजबूत इच्छाशक्ति का जीता जागता उदाहरण है तिलक बारेठ तिलक बारेठ ने अपनी मजबूत इच्छाशक्ति की वजह से हिंदुस्तान जिंक एकेडमी में चयन होने पर वंहा रहकर शिक्षा और फुटबॉल प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने खेल में काफी सुधार किया। उसके पश्चात तिलक ने सत्र पर्यंत अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए कोटा फुटबॉल हॉस्टल में ट्रायल दी जिसमें वो सफल हो गया और वहां रहकर उसने कई स्कुली व ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट में यूनाइटेड फुटबॉल क्लब और ऐन.एफ.ए निंबाहेड़ा की और से हिस्सा लेते हुए अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया। साथ ही इस वर्ष के गत माह में राज्य के हनुमानगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय (अंडर -19)फुटबॉल प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले की टीम का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें_ तिलक ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। जिसके चलते चयनकर्ताओं द्वारा तिलक का राष्ट्रीय ट्रायल कोटा के लिए चयन किया गया। इसी क्रम में 21 व 22 अक्टूबर 2023 में चयनित खिलाड़ियों की ट्रायल ली गई। जिसके तहत आगामी दिनों में जम्मू एंड कश्मीर में आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में चयनित होने वाले खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकानेर में आगामी 23 अक्टूबर 2023 से 29 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा तत्पश्चात राजस्थान की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जम्मू एंड कश्मीर के लिए प्रस्थान करेगी वर्ष 2017 में नगर व जिले में पहली बार पूर्व राजस्थान फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष नदीम अंजुम द्वारा 8 से 12 बर्ष के बच्चों को फुटबॉल सिखाने के लिए ग्रास रूट फुटबॉल प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई थी। इसी के अंतर्गत हिन्दुस्तान जिंक के टैलेंट स्काउटिंग कैम्पके दोरान नगर व जिले के लगभग 200 बच्चों भाग लिया था। इस प्रशिक्षण कैम्प में अखिल भारतीय फुटबॉल संघ द्वारा मान्यता प्राप्त कोच तालिब अहमद, सागर गुर्जर, तोसीफ खान व फरीद खान द्वार प्रशिक्षण दिया गया था 6 बर्ष पूर्व जिले में शुरू हुए ग्रास रूट फुटबॉल प्रोजेक्ट के माध्यम से एक प्रभावशाली खिलाड़ी के विकसित होने और *राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर तिलक के सभी प्रशिक्षकों तालिब अहमद, सागर गुर्जर, अब्दुल हक, सिराज मेव, शाहिद खान, गोविंद सिह चुनडावत, मनमल नायक, तोसीफ खान, हरीश भाटी ने तिलक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे शुभकामनाएं प्रेषित की है।
0 Comments