मन्दसौर जिले मे चुनावी घमासान का केंद्र बनती जा रही है मल्हारगढ़ विधानसभा,,भाजपा उम्मीदवार देवड़ा के सामने भाजपा नेता मालवीय भरेंगे निर्दलीय फार्म मालवीय के फार्म भरते ही मल्हारगढ़ विधानसभा में चतुष्कोणीय मुकाबला हो जाएगा मंडलों के कारनामो से परेशान देवड़ा के सामने एक ओर चुनोती बनकर उभरे मालवीय इसबार चुनाव में मन्दसौर जिले में सबसे अधिक घमासान मल्हारगढ़ विधानसभा 225 में मचा हुआ है जँहा मुकाबला भाजपा कांग्रेस से आगे बढ़कर चतुष्कोणीय बनने वाला है क्योंकि यँहा भाजपा उम्मीदवार जगदीश देवड़ा के सामने भी अब उन्ही के पार्टी के वरिष्ठ जमीनी नेता बसंतीलाल मालवीय मैदान में उतरने वाले है जो भाजपा अजा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री व जनपद सदस्य भी रह चुके है व वर्तमान में मन्दसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 06 से निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा/कांग्रेस प्रत्यासियो को सिर्फ एक मोटरसाइकिल से पूरे क्षेत्र में भृमण कर उन्हें हराकर विजय प्राप्त करने उपरांत भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष को समर्थन देकर पुनः भाजपा कार्य करके टिकिट की मांग कर रहे थे लेकिन पुनः मल्हारगढ़ से जगदीश देवड़ा को टिकिट मिलने से बसंतीलाल मालवीय ने निर्दलीय फार्म भरने की घोषणा करने के साथ क्षेत्र में भृमण करना प्रांरम्भ भी कर दिया और 27 अक्टूम्बर को बसंतीलाल मालवीय निर्दलीय फार्म भी भरेंगे ऐसे में जगदीश देवड़ा के सामने स्वयं की पार्टी के एक दमदार नेता की चुनोती ओर आ चुकी है क्योंकि मण्डल अध्यक्षो के कारनामो से तो देवड़ा वैसे भी परेशान थे ही सही अब बसंतीलाल मालवीय का फार्म भी भरना है तय है ऐसे मे मल्हारगढ़ का मुकाबला चतुष्कोणीय हो जाएगा क्योंकि यँहा कांग्रेस प्रत्यासी परशुराम सिसोदिया के सामने कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द ने निर्दलीय फार्म भर दिया है और अब भाजपा प्रत्यासी जगदीश देवड़ा के सामने बसंतीलाल मालवीय फार्म भरने जा रहे है 27 अक्टूम्बर को जिन्हें हल्के में लेना भी उचित नही है क्योंकि सिर्फ एक मोटरसाइकिल से गाँव गाँव गली गली अकेले घूमकर निर्दलीय जिला पंचायत वार्ड 06 भाजपा/कांग्रेस के धुरंधर प्रत्यासियो को हराना कम बड़ी बात नही है ओर जनता भी ऐसे ही जमीनी लोगो को महत्व देती है जो भोपाल में बैठकर क्षेत्र मंडलों के भरोसे छोड़कर उन्हें बंदी का जिम्मा दे उनसे जनता तगड़ी नाराज है और क्षेत्र में हर गाँव मे यही चर्चा है खैर इस बार मल्हारगढ़ विधानसभा 225 भाजपा/कांग्रेस की बजाय दोनो दलों के दो जमीनी नेताओ के निर्दलीय फार्म भरने से भी चर्चा में है।। तो पूर्व जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय गुट भी देवड़ा ग्रुप से खफा है क्योंकि मंडलों ने हर बंडल में इनाम जो रखा था खैर चुनावी आनन्द बसंतीलाल मालवीय के फार्म भरने के बाद अधिक आएगा तब तक जे राम जी की कृपया दोपहिया वाहन चलाते वक्त हैलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते वक्त सिटबेल्ड का उपयोग अवश्य करे
0 Comments