उज्जैन थाना भैरवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत उन्हेंल रोड चकरावदा टोल टैक्स के आगे गोयलबुज़ुर्ग गांव के पास नाकोड़ा पेट्रोल पंप के सामने भीषण सड़क हो गया। जिसमें तेज गति कार MP13 CD 4296 ने दो टु व्हीलर को अपनी चपेट में ले लिया। फोर व्हीलर का ड्राइवर नशे में बताया जा रहा है। दोनों अलग अलग टु व्हीलर पर सवार 2 दम्पत्तियों की मौके पर मौत हुई है।फोर व्हीलर की इतनी तेज स्पीड थी कि वह कई बार पलट गई। हालांकि फोर व्हीलर का चालक बच गया(नशे मे था) उसे मौके पर पहुँची एम्बुलेंस ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है। मृतकों में 2 महिला 2 पुरुष है और दोनों बाइक में से 1 बाइक जलकर खाक हो गई ।वहीं दूसरी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर नाले में गिर गई।मृतकों में माकड़ौन निवासी मुंशी पिता मुनीर खाँ और उनकी पत्नी जुबेदा बी पारिवारिक कार्यक्रम में नागदा के पास पिपलोदा बागला गए थे, बाइक क्रमांक एमपी 13 ZC 3881 से लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार एक अन्य दम्पत्ति जसवंत पिता ओम लखारा और पत्नी निर्मला निवासी ग्राम कुंडला, उन्हेल किसी काम से उज्जैन आ रहे थे। दुर्घटना में इनकी बाइक पूरी तरह जल गई है। दुर्घटना की खबर मिलने पर भेरूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और लाशों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। मालूम हो कि दुर्घटना में चारों शव क्षत-वीक्षत हो गए थे। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर महेंद्र पाल सेंधव ने बताया कि कार चालक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0 Comments