निम्बाहेड़ा 25 अक्टूबर, 2023 में यहां पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय पर राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब की उपस्थिति में चित्तौड़गढ़ जिले की महिला कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रभारी चांदनी बेन ( जिला महिला कांग्रेस राजकोट, गुजरात ) ने मंगलवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निम्बाहेड़ा नगर महिला कांग्रेस के प्रमुख कार्यकर्त्ताओ की बैठक ली। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर महिला की अध्यक्षा सुनिता पारख ने की मंत्री आंजना , प्रभारी चांदनी बेन एवं सुनिता पारख ने बैठक में उपस्थित नगर की महिलाओं से विधानसभा चुनाव के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा की। मंत्री आंजना चुनावी कमेटियों के गठन को लेकर निर्देशित किया, साथ ही सभी बूथों पर मजबूत महिला कार्यकर्ताओ की टीम बनाए जाने को कहां। आंजना ने सभी बूथों पर महिलाओं की पृथक-पृथक टीम बनाने के निर्देश दिए, साथ ही अभिकाधिक नगर की महिलाओं को कांग्रेस विचारधारा के बारे में समझने और संगठन से जोड़ने का आह्वान किया। मंत्री आंजना ने बूथों को सशक्त करने तथा बूथ स्तर पर प्रत्येक परिवार तक केसे पहुंचा जाए इस रणनीति पर कार्य करने पर बल दिया। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जनहित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं राजस्थान सरकार द्वारा क्षेत्र को दी गई सौगातो, विकास कार्यों सहित नगरपालिका द्वारा करवाए गए विकास कार्यों एवं सौंदर्यकरण के कामों को आमजन तक पहुंचाने की बात कही। प्रारम्भ में सहकारिता मंत्री अंाजना, महिला अध्यक्ष पारख एवं महिलाओं ने चित्तौड़गढ़ जिले की महिला कांग्रेस विधानसभा चुनाव प्रभारी चांदनी बेन का बुके भेटकर उपन्ना ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर पार्षद फिरदोस बेगम, कला छाजेड़, कुसुमलता भटनागर, अनुसुया मीणा, शबाना खान, सुधा जैन, सुधा राव, ज्योति अग्रवाल, हुसेना बी, जायदा बी मसंूरी, माहीनुर खान, मुन्नी देवी तेली, लेरी बाई, तसनीम बोहरा, नीलम सिंह, वंदना जैन, रजिया डायर, सुनिता माली, धनवती नागोरी, सहित नगर की महिलाएं एवं पार्टी वर्कर उपस्थित थी।
0 Comments