Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नारायणगढ पुलिस की सक्रियता से अवैध शराब की तस्करी करते शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े

पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी व अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जितेन्द्र सिह सिसौदिया के कुशल नेतृत्व में नारायणगढ़ पुलिस टीम द्वारा राम नगर चौराहे के पास लोढाखेडा रोड पर मुखबिर की सुचना पर एक सिल्वर रंग की मारुति वेन को रोका गया । जिसमें चालक से उसका नाम पता पुछते अपना नाम कारुलाल पिता रोडमल चंदेल निवासी ईरली का होना बताया । जिसके कब्जे के वाहन मारुति वेन क्र. RJ27 UA 3114 की तलाशी लेते कार में पीछे की सीट पर रखी 10 पेटी देशी प्लेन शराब कुल 90 बल्क लीटर देशी शराब को मय वाहन के जप्त किया गया। मामले मे थाना नारायणगढ पर आरोपीयों के विरुध्द अपराध क्रमांक 447/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया । आरोपीयों से जप्तशुदा अवैध शराब के संबंध मे पुछताछ करते राहुल पिता लक्ष्मण दायमा निवासी लोढाखेडा से लाना बताया है, आरोपी से अधिक पुछताछ जारी है।गिर. आरोपीः- 1. कारुलाल पिता रोडमल चंदेल निवासी ईरली थाना नारायणगढ अन्य फरार आरोपीः-     राहुल पिता लक्ष्मण दायमा निवासी लोढाखेडाजप्त मश्रुकाः-  1. कुल 90 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती 50,000/- रुपये   2. मारुति वेन क्र. RJ27 UA 3114  कीमती 2,00,000/- रुपये पुलिस टीमः-     उक्त कार्यवाही मे थाना नारायणगढ़ पुलिस टीम की सराहनिय भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments