पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका नीमच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए। नीमच के बगीचा नंबर 12 क्षेत्र में स्थित करीब 11 बीघा खेत की जमीन से अवैध अतिक्रमण को मुक्त करवाया गया इस दौरान खेत में लगी फसल पर बुलडोजर चलाकर उसे नष्ट किया गया। वहीं पास ही एक अन्य व्यक्ति के धार्मिक स्थल के समीप बनाए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ा गय अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान विरोध जिसे लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस विवाद में महिला और परिजनों की पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बहस हुई और स्थिति झूमा झटकी तक आ पहुंची। हालांकि, लोगों को समझाने के बाद मामला शांत हो गया। बताया जा रहा है कि जमीन नगर पालिका की है।जिस पर लक्ष्मी नारायण नामक व्यक्ति का अवैध कब्जा किया हुआ था। इस संबंध में न्यायालय के द्वारा कई बार नगर पालिका के पक्ष में फैसला दिया जा चुका है। बावजूद इसके कब्जाधारी कब्जा छोड़ना नही चाहता था। इसके बाद यह कार्यवाही की गई है गौरतलब है कि इस स्थान पर नगर पालिका द्वारा एक खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। और इसके लिए यह भूमि नगर पालिका ने कब्जे में ली है। वही इस कार्रवाई में 5 जेसीबी मशीनों का प्रयोग किया गया वहीं कार्रवाई के दौरान एसडीएम ममता खेड़े, सीएसपी फूलसिंह परस्ते, तहसीलदार विजय सेनानी, नायब तहसीलदार कविता कड़ेला, नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, केंट थाना प्रभारी सौरव शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिस बल और नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments