पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मंदसौर द्वारा द्वारा जिले में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कडी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देष के तारतम्य में पुलिस थाना नई आबादी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी थाना नई आबादी श्री संदीप सिह मंगोलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नई आबादी के द्वारा बिना नंबर की अल्टो कार के आरोपी के कब्जे से 74 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कुल कीमती 01 लाख 46 हजार रू का जप्त करने में मंदसौर पुलिस थाना नई आबादी को बडी सफलता मिली है घटना के संक्षिप्त विवरणानुसार- दिनांक 02-10-23 को थाना नई आबादी क्षेत्रांतर्गत पुलिस थाना नई आबादी द्वारा कि जा रही वाहन चेकिंग के दोरान एक लाल रंग की अल्टो कार जिसे रोकने पर नही रुकी जो कि संदिग्ध होने के कारण वाहन चेंकिंग मे लगे फोर्स द्वारा कार का पीछा किया गया जो कुछ दुरी पर पुलिस द्वारा कार चालक को रोके जाने पर पुलिस फोर्स द्वारा संदिग्ध लग रहे वाहन अल्टो कार की तलाशी ली जो कार के अंदर अवेध रुप से रखे 04 काले रंग के कट्टे थे। जिसमे कि चेक करते डोडाचुरा होना पाया । जिसमे की कार से कुल 74 अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया । जिस पर कार्यवारी करते हुये आरोपी के आधिपत्य से 01 लाल रंग कि अल्टो कार बिना नंबर की व 74 किलो ग्राम अवेध मादक डोडाचुरा विधीवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस थाना नई आबादी जिला मदंसोर पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 244/23 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा आरोपी से अवेध मादक पदार्थ के स्त्रोत के संबध मे पुछताछ की जाकर आरोपियो की श्रृंखला का पता लगाया जा रहा है गिर आरोपी के नाम- 01. गेंदालाल पिता जगदीश कुमावत उम्र 40 साल निवासी जिला प्रतापगढ राजस्थान पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में थाना नई आबादी जिला मंदसोर की पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा।
0 Comments