Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सहकारिता मंत्री आंजना के करकमलों से 70 लाख रू की लागत से मंसूरी जमात खाने का प्रथम तल निर्माण कार्य एवं मदरसा नूर महल में कक्षा कक्ष का शिलान्यास समारोह हुआ सम्पन्न

निम्बाहेड़ा 5 अक्टूबर 2023 राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को शहरी जनसहभागिता योजनान्तर्गत 63 लाख रू की लागत से निर्माण होने वाले नगर के कमधज नगर में स्थित मंसूरी जमात खाने का प्रथम तल एवं मदरसा नूर महल में 7 लाख रू की लागत से कक्षा कक्ष कार्य का लोकार्पण समारोह हुआ सम्पन्न। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की। सहकारिता मंत्री आंजना के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पहुचने पर मंसूरी समाज के सदर हाजी बदरूद्दीन, नायब सदर व पार्षद शमशु कमर मंसूरी ,नायब सदर निजामुद्दीन भाटी, सेक्रेटरी अब्दुल शाकिर गोरी, जॉइंट सेक्रेटरी युनुस अहमद गोरी, केशियर हाजी गुलाम नबी तंवर एवं असिस्टेंट केशियर खालिक अहमद गोरी द्वारा माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, नगर कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद बंशीलाल राईवाल, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, जिला 15 सुत्रीय कमेटी सदस्य नुसरत खान, पार्षद एकता सोनी, शबाना खान, हाजी अतीक खान, रोमी पोरवाल, राजेश सांड, फिरदौस खान, माणक साहू, नितेश लोट, पूर्व उपाध्यक्ष अच्छू खान, पूर्व पार्षद इशहार खान, रामगोपाल वैष्णव, शोभालाल जाट, समुंदर सिंह, तस्नीम बोहरा, उबेद खान ठेकेदार, एडवोकेट अब्दुल कलाम, मोहम्मद अली, मोहम्मद आबिद खान, उमरुद्दीन घोसी, मोहम्मद निसार अंसारी अली, मनोहर माली, आसिम खान, सिराज अहमद, मोहम्मद सादिक, मसंूरी समाज के पूर्व सदर हाजी गुलाम रसूल दायमा, पूर्व सदर हाजी असलम गोरी, पूर्व सदर हाजी शरीफ गौरी,पूर्व सदर हाजी अब्दुल हकीम गौरी, हाजी मुश्ताक अहमद, मो इशहाक,जियाउद्दीन पुंवार, हाजी सगीरूद्दीन, एजाज अहमद, अलानूर, फैय्याज अहमद गोरी, हां जी निजामुद्दीन, एडवोकेट सरफराज अहमद, हाजी फिरोज गोरी, हाजी बाबू हुसैन, मो शकील गोरी, मोहम्मद यूसुफ, हाजी कल्लु बा, फैज अहमद गोरी, मोहम्मद अनीस तंवर, विलायत हुसैन गोरी, अकबर खान अरबी, मोहम्मद उस्मान भाटी, अब्दुल रशीद अगवान, निजामुद्दीन चैहान, शमसुद्दीन मास्टर साहब, हाजी फजले अहमद गोरी, एडवोकेट मतलुब अहमद शेख, इकराम नबी, हाजी मोहम्मद सादिक कंपाउंडर, शमशुल कमर,हसनुद्दीन, मो हनीफ,हाजी मेहमूद, मोहम्मद रफीक, अबरार अहमद, रफीक अहमद,अहसानुद्दीन गौरी, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद नईम, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद शावेज ,मोहम्मद अमीर,मो अखलाक अहमद,मोहम्मद ईशाक,ऐतेशामुद्दीन, अलीमुद्दीन, शुजाउद्दीन, मोहम्मद मोनिश, जिकरू रहमान, तकिउद्दीन गौरी,सईद अख्तर, दिलशाद,हाजी गुलाम साबिर,डॉ मोहसिन, बाबू हुसैन, अबरार अहमद,वसीम अहमद, रेहान अहमद, फैजान अहमद, इमरान अहमद,अखलाक अहमद, लुकमान, छोटू मो अकील, मुख्तार अहमद, नियाज अहमद, सलीमुद्दीन,गुलाम फरीद, नुरुल कमर, मोहम्मद नाईम, शारान, अनस अहमद सहित बड़ी संख्या में मंसूरी समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वसीम इरफानी ने किया तथा आभार व्यक्त हाजी बदरूदीन मसंूरी ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments