मुख्यमंत्री शिवराज ने गुरूवार की संध्या को उज्जैन में महाकाल महालोक के द्वितीय फेज के अन्तर्गत विभिन्न निर्मित कार्यों का लोकार्पण किया श्री महाकाल महालोक के नीलकंठ परिसर में नीलकंठ वन, नीलकंठ मार्ग स्मार्ट रोड,उज्जैन का गौरवशाली इतिहास दर्शाते भित्ति चित्र,अवंतिका हाट का लोकार्पण किया इसके पश्चात् नीलकंठ परिसर में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित सीसीटीवी निगरानी एवं एक्सेस नियंत्रण प्रणालीबद्ध महाकाल कंट्रोल रूम और नवनिर्मित पार्किंग का लोकार्पण किया,,
0 Comments