मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्रीमान अनुराग सुजानिया के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को शांति , निष्पक्ष व पारदर्शीता पुर्ण सम्पन्न कराने हेतू समस्त थाना प्रभारी को अवैध शराब परिवहन भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे आज दिनांक 05.10.2023 को मुखबीर सूचना पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील , एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के निर्देशन मे थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. आर सी दांगी के नेतृत्व मे थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि रामलाल दड़िंग को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ तीन आरोपीगण विशाल , सुनिल व महेश बाछड़ा के कब्जे वाली पीकअप से 150 शराब पेटीया जिनमे कुल 1350 बल्क लीटर शराब जप्त की गई व आरोपीयो को गिरप्तार करने मे सफलता प्राप्त की । घटना का संक्षिप्त विवरण गठीत टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ सीतामऊ सुवासरा रोड़ हानड़ी यात्री प्रतिक्षालय के सामने से नाकाबंदी के दौरान आरोपीगण विशाल , सुनिल व महेश बाछड़ा के कब्जे वाली पीकअप वाहन क्रमांक MP14GC1037 से कुल 150 देशी शराब की पेटीया मय पीकअप वाहन के जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया । आरोपीयो से अवैध शराब के स्त्रोत व गंतव्य के संबंध मे पुछताछ की जा रही है आरोपीयो की आपराधिक पृष्ठभूमि और अन्य संलिप्त नशा के सौदागरो की जानकारी ऐकत्रित की जा रही है । आरोपीगणो के विरूद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 655/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है जप्त मशरुका 100 पेटी देशी प्लेन व 50 पेटी देशी मसाला शराब कुल 150 पेटी किमती 6.50 लाख रुपये एक पीकअप वाहन क्रमांक MP14GC1037 किमती 10 लाख रूपये गिरफ्तार आरोपी 01. विशाल पिता महेन्द्र बाछड़ा उम्र 26 साल निवासी निरधारी थाना नाहरगढ़ 02. सुनिल पिता कैलाश बाछड़ा उम्र 32 साल निवासी कचनारा थाना नाहरगढ़ 03. महेश पिता अमरू बाछड़ा उम्र 32 साल निवासी मोरखेड़ा थाना दलौदा सराहनीय कार्य निरीक्षक आर सी दांगी थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि आर एल दड़िंग , प्रआर 81 सुमित यादव , प्रआर 375 रमेशचन्द्र खारोल , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह व सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह
0 Comments