Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

निम्बाहेड़ा में अवेध गुटखा फेक्ट्री पर की गई बड़ी कार्यवाही चित्तौड़गढ़ DST और सदर थाना पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही

निम्बाहेडा/26 सितम्बर  चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक की DST टीम और सदर थाना निम्बाहेड़ा द्वारा संयुक्त में अवेध गुटखा फेक्ट्री पर की गई बड़ी कार्यवाही। जिले में निम्बाहेड़ा के मांगरोल के पास बीती रात हाईवे पर संचालित हो रही थी अवेध फेक्ट्री? 5HK, 4K Star, हमसफर पान मसाला अवैध गुटखा बनाया जा रहा था मोके से 300 बोरे से रॉ मटेरियल मांगरोल से और साथ ही निम्बाहेड़ा रीको इंडस्ट्री एरिया में एक गोदाम पर भी 240 बोरे एवं 88 बोरियों में कच्चा माल ओर पैकिंग मटेरियल भी जब्त किया है। और दो व्यक्तियों को डिटेन किया है,जिनका नाम मोहित यादव (यूपी), मोहम्मद साबिर दिल्ली से है।रीको इंडस्ट्री एरिया में स्तिथ गोदाम मुकेश भराड़ीया के नाम पर है और चेतन कुमार जैन को लीज पर दे रखा है। फेक्ट्री का ओनर चेतन कुमार जैन फरार। एफएसएल ओर gst की टीम को भी मौके पर बुलाया गया हैं।पुलिस द्वारा बताया गया की मौके से फेक्ट्री में कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हे और  फेक्ट्री संचालक भी फरार हैं आरोपियों की तलाश जारी?

Post a Comment

0 Comments