Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सीतामऊ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा माफीयाओं पर की गई कार्यवाही आरोपी कालीम खाँन निवासी बालोदा थाना बदनावर व वाहिद उर्फ बबलु नुर निवासी लदुना के कब्जे वाले ट्रक से जम किया 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गेहूँ की फसल की आढ़ मे कर रहे थे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो दिनांक 26.09.2023 को मूखबिर सूचना पर से श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसीर श्री गौतम सौलंकी के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीतामऊ निरीक्षक आर. सी. दांगी के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि रामलाल दडिंग को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी कालीम पिता सलीम खाँन सिंधी मुसलमान उम्र 29 साल निवासी बाड़ीदा (मांझी थाना बदनावर जिला धार व वाहिद उर्फ बबलु पिता एहमद नुर उम्र 31 साल निवासी लदुना के कब्जे वाले ट्रक क्रमांक MP14HC0774 मे गेहूँ की बोरीयो के नीचे छिपाकर रखा कुल 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है घटना का संक्षिप्त विवर गठीत टीम के द्वारा आज मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ सीतामऊ सुरखेड़ी रोड़ से कालीम पिता सलीम खाँन सिंधी मुसलमान उम्र 29 साल निवासी बाड़ौदा (मांझी थाना बदनावर जिला धार व वाहिद उर्फ बबलु पिता एहमद नुर उम्र 31 साल निवासी लदुना के कब्जे वाले MP14HC0774 मे गेहूँ की बोरीयो के नीचे छिपाकर रखा कुल 20 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे भरा 375 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया व आरोपीगण व वाहन स्वामी सादान पिता सलीम खाँन निवासी लदुना के विरुद्ध अपराध क्रमांक 633 / 23 धारा 8/15,25 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है व आरोपीयो से डोडाचुरा के अन्य स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ जारी है।जप्त मशरुका 375 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 750000 रुपये । एक आयशर वाहन क्रमांक MP14HC0774 किमती 14 लाख रुपये । 506 बोरी गेहूँ किमती 7,65,000 रुपये सराहनीय कार्य निरीक्षक आर सी दांगी, उनि रामलाल दडिंग, प्रआर 81 सुमित यादव प्रआर 633 शम्भुलाल यादव, आरक्षक 464 रणजीत सिंह, आरक्षक 310 विक्रमसिंह, आरक्षक 702 विजय सिंह, आरक्षक 17 नरेन्द्र सिंह, आरक्षक 118 प्रेम रावत, सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह सैनिक 22 कचरूलाल का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments