Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

राजसमंद जिले के पाली में देसूरी नाले पंजाब मोड़ पर ब्रेक फेल होने से यात्रा की यात्रियों से भरी बस पलटी,

मंदसौर जिले के चंदवासा चौकी क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे है। 24 यात्री घायल जिसमे 06 गभीर घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती करवाया।बस में 62 यात्री सवार थे।चंदवासा चौकी क्षेत्र है हतई गांव से रामदेवरा दर्शन के लिए बस रवाना हुए थी।हादसे में मानसिंह पुत्र शिवलाल (52) निवासी सुराजना, कस्तूरलाल पुत्र कनीलाल (65) हथाई, काली बाई पत्नी बग्दो (62) सुराजना, रामलाल पुत्र पुरालाल (65) सुराजना, गोरधनसिंह पुत्र पुरसिंह (40) ख़यास खेड़ा, बोनिराम पुत्र मांगीलाल (50) हथाई, भोली पत्नी रामप्रसाद (40) हथाई, पवित्रा बहज पत्नी राधेश्याम 30) सुराजना, आयुष पुत्र राधेश्याम (10) सुराजना, मनीष पुत्र गोपाल सिंह हथाई (19), भोली पत्नी जगदीश (20),समु पत्नी सोदाम सिंह (25), किशोर पुत्र बद्रीलाल (32) सुराजना, रंजीत सिंह पुत्र उमराव सिंह (19) हथाई, राधा पुत्री रंजीत सिंह (18) हथाई, मदनलाल पुत्र उदयराम (59) तोलागिरी, गोविंद सिंह पुत्र भगवानसिंह (25) हथाई, शंकरलाल पुत्र देवीलाल (65) अथाई, भलाराम पुत्र कसरूलाल (53) सेमली, रंगलाल पुत्र रामलाल हथाई, कैलाशचंद्र पुत्र भंवरलाल (50) चिड़ी, चेनसिंह पुत्र सम्भूलाल (22) हथाई, गोपालसिंह पुत्र शंकरसिंह (42) हथाई, कैलाशचंद्र पुत्र भंवरलाल (50) शामिल है। ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।हादसे में मानसिंह पुत्र शिवलाल (52) निवासी सुराजना, कस्तूरलाल पुत्र कनीलाल (65) हथाई, काली बाई पत्नी बग्दो (62) सुराजना, रामलाल पुत्र पुरालाल (65) सुराजना, गोरधनसिंह पुत्र पुरसिंह (40) ख़यास खेड़ा, बोनिराम पुत्र मांगीलाल (50) हथाई, भोली पत्नी रामप्रसाद (40) हथाई, पवित्रा बहज पत्नी राधेश्याम 30) सुराजना, आयुष पुत्र राधेश्याम (10) सुराजना, मनीष पुत्र गोपाल सिंह हथाई (19), भोली पत्नी जगदीश (20),समु पत्नी सोदाम सिंह (25), किशोर पुत्र बद्रीलाल (32) सुराजना, रंजीत सिंह पुत्र उमराव सिंह (19) हथाई, राधा पुत्री रंजीत सिंह (18) हथाई, मदनलाल पुत्र उदयराम (59) तोलागिरी, गोविंद सिंह पुत्र भगवानसिंह (25) हथाई, शंकरलाल पुत्र देवीलाल (65) अथाई, भलाराम पुत्र कसरूलाल (53) सेमली, रंगलाल पुत्र रामलाल हथाई, कैलाशचंद्र पुत्र भंवरलाल (50) चिड़ी, चेनसिंह पुत्र सम्भूलाल (22) हथाई, गोपालसिंह पुत्र शंकरसिंह (42) हथाई, कैलाशचंद्र पुत्र भंवरलाल (50) शामिल है। ये सभी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।

Post a Comment

0 Comments